दिनांक -26/07/2021
प्रैस विज्ञप्ति
कैंसर को देने मात ,सदेव आपके साथ “सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर एंड रिसर्च “
कैंसर जैसी बीमारी का नाम सुनते ही हर व्यक्ति के भीतर एक डर बैठ जाता है Iकई लोग इसे लाइलाज बीमारी के नाम से जानते हैं तो ,कुछ लोग इसे दर्दनाक मौत के रूप में Iऔर यह समस्या तब और गंभीर हो जाती है ,जब आपके शहर मे या आस पास के शहर मैं इसके इलाज की समुचित व्यवस्था न हो,इस परिस्थितियों का सामना अक्सर गोरखपुर व पूर्वञ्चल वासियों को करना पड़ रहा था Iकैंसर के मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बड़ती जा रही है I गुटका ,खैनी ,सिगरेट आदि के सेवन से पूर्वञ्चल वासियों मे मुह व गले का कैंसर ,पित्त की थैली का कैंसर ,स्तन के कैंसर ,बच्चेदानी ,पेट तथा आतों के कैंसर के मरीजों की दर बड़ती चली जा रही है Iपूर्वाञ्चल मैं अभी तक इस बीमारी के मरीजों को समय पर समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है I परन्तु कैंसर के उपचार में वर्षों के अनुसन्धान, आधुनिक चिकित्सकीय तकनीक एवं विषय विशेषज्ञ चिकिस्तकों की बदौलत आज कैंसर के जटिल से जटिल मामलों का इलाज संभव है एवं उपचार के उपरांत मरीज पुर्णतः सामान्य जिंदगी जी सकता है।
विगत कुछ वर्षों में गोरखपुर विकास के पटल पर राष्ट्रीय स्तर पर उभरा है। गोरखपुर समेत समस्त पूर्वांचल में चिकित्सा सुविधाएँ बढ़ी हैं परन्तु अभी भी पूर्वांचल के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए दूसरे बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है। इस बीमारी का इलाज कराने के लिए यहाँ के लोग दूर का सफर तय करते हैं एवं इलाज की लम्बी अवधि की वजह से मरीज एवं उनके परिजनों को अनेकों दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।
आज दिनांक 26/07/2021 से सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर एंड रिसर्च के डॉक्टरों द्वारा छात्र संघ चौराहा ,गोरखपुर स्तिथ होप पेनिसिया सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल पर सुचारु रूप से शुरू कर दी गयी Iइस अवसर पर पूजा पाठ करके ओपीडी का संचालन शुरू कर दिया गया है Iइस अवसर पर सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर एंड रिसर्च के निदेशक डॉ आलोक तिवारी ,जो की बतौर कैंसर सर्जन ,फोर्टिस हॉस्पिटल ,गुड़गाँव मे अपनी सेवा प्रदान कर रहे थे ने बताया उनके साथ डॉ सौरभ मिश्रा (पूर्व मेडिकल ओंकोलोजिस्ट ,मेदानता गुड़गाँव ) व डॉ अंजलि जैन (पूर्व गायनी ओंकोलोजिस्ट ,मेदानता गुड़गाँव ),डॉ गौरव पोपली के द्वारा कैंसर की अत्याधुनिक सर्जरी ,चीरे व दूरबीन द्वारा कि जाएगी तथा सारी कीमोथेरेपी अत्याधुनिक डे केयर मे कि जा सकेंगी ।डॉ तिवारी ने बताया कि कैंसर संस्थान मैं कैंसर के साथ साथ कैंसर के इलाज के बाद रिहैबिलिटेशन व बचाव के विभाग भी हैं तथा प्लास्टिक सर्जरी व बच्चों के कैंसर व ब्लड कैंसर के इलाज कि भी सारी सुविधा करने मैं इस क्षेत्र का प्रथम व एकमात्र संस्थान है I Iडॉ आलोक तिवारी ने बताया की होप पेनिसिया सुपर स्पैशलिटी पर प्रातः 10 बजे से लेकर 2 बजे तक व सिटी सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल पर साय 3 बजे से 5 बजे तक कैंसर इलाज से संबन्धित सभी डॉक्टर मोजूद रहेंगे Iडॉ तिवारी ने बताया की अब दोनों हॉस्पिटल मैं कैंसर से संबन्धित ऑपरेशन ,किमोथेरपी व अन्य सुविधा देने के लिए उनकी टीम सदेव उपलब्ध रहेंगी Iइस अवसर पर डॉ ऐ के मल्ल ,डॉ सौरभ मिश्रा ,डॉ अंजलि जैन ,डॉ गौरव पोपली ,मिस तृप्ति लाल ,डॉ आनंद कुमार ,डॉ अदित्या लांबा व अन्य गणमान्य लोग मोजूद रहे I
डॉ आलोक तिवारी ने बताया किगोरखपुर में इस कैंसर संस्थान की स्थापना से कैंसर के रोगियों को एक स्थान पर बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त होगी। यह संस्थान केवल पूर्वाञ्चल के लिए ही नहीं अपितु समूचे उत्तर प्रदेश की जनता के लिए कैंसर जैसी असाध्य बीमारी के इलाज का एक विशिष्ट केंद्र साबित होगा।
Leave a Comments